जमशेदपुर: स्त्री सत्संग सभा, साकची की बीबीयों ने साकची गुरुद्वारा के सौंदर्यीकरण के लिये नकद सहयोग राशि एक लाख रुपये भेंट स्वरूप देकर एक मिसाल पेश की है.
शनिवार को गुरुद्वारा साहिब साकची में स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी गुरमीत कौर ने सभा की ओर से प्रधान निशान सिंह को नक़द एक लाख रुपए भेंट किए.
स्त्री सत्संग सभा ने इसी तरह निरंतर सहयोग की बात कही. साथ ही साथ सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्थे ने भी सौंदर्यीकरण के लिए अपना संभव सहयोग दिया. इस सहयोग के लिए प्रधान निशान सिंह व महासचिव परमजीत सिंह काले ने दोनों सभाओं का आभार प्रकट करते हूए धन्यवाद ज्ञापन किया.
इससे पूर्व शहीदों के सरताज सिखों के पांचवें गुरु गुरु अर्जुन देव की शहीदी को समर्पित 40 दिनों से चल रहे सुखमणी साहिब के पाठ की समाप्ति भी “जपियो जिन अर्जन देव गुरु फिर संकट जोन गर्भ ना आयो”… शब्द के साथ सम्पन्न हुई. पाठ की समाप्ति के बाद सिख स्त्री सत्संग सभा एवं मनदीप सिंह हजूरी रागी द्वारा मधुर गुरबाणी कीर्तन गायन किया गया.
बाबा अमृतपाल सिंह ने सरबत के भले की अरदास की. एक सकारात्मक पहल के तहत सिख स्त्री सत्संग सभा साकची एवं सुखमणी कीर्तन जत्थे द्वारा संयुक्त रूप से सुखमणी साहिब के पाठ रोजाना सुबह किए जाते रहे तथा हर दिन संगत के सहयोग से नाश्ते की व्यवस्था की जाती थी.
आज समापन के दौरान भी संगत के लिए चने का प्रसाद, मीठे जल एवं गुरु का लंगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची एवं संगत के सहयोग से किया गया था. इस अवसर पर साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुखजीत कौर, चेयरपर्सन बीबी कमलजीत कौर, बीबी दलबीर कौर, महासचिव बीबी रविंदर कौर, बीबी सुखजीत कौर आदि भी शामिल हुए.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सिख स्त्री सत्संग सभा साकची की अध्यक्षा बीबी गुरमीत कौर, कोषाध्यक्ष बीबी पिंकी कौर, बीबी मनजीत कौर, बीबी अमरीक कौर, बीबी जितेंद्र पाल कौर सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की ओर से बीबी बलविंदर कौर, बीबी रणजीत कौर, बीबी कमलजीत कौर, बीबी राजबीर कौर, बीबी गुरदीप कौर तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची की ओर से मुख्य सेवादार सरदार निशान सिंह , महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह गांधी, मुख्य सलाहकार सरदार सुरजीत सिंह छीते, सरदार जयमल सिंह बरियार, सरदार मनोहर सिंह मित्ते, सरदार दलजीत सिंह, सरदार त्रिलोचन सिंह तोची, सरदार बलबीर सिंह, सरदार जसपाल सिंह जस्से, सरदार गुरपाल सिंह, सरदार जगमिंदर सिंह आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया.