गम्हरिया/ Bipin Varshney सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर थाना पुलिस को बीते 26 अप्रैल को हुए फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुए लूट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने दो अंतरराज्यीय अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ ही आधा दर्जन से अधिक लूटपाट मामलों का खुलासा करने में पुलिस सफल रही है.
शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि कांड के उद्भेदन हेतु एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से तकनीकी सेल का सहारा लेते हुए दोनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्त में आए अपराध कर्मी का नाम मोहम्मद हुसैन एवं लखन महतो है. इनके खिलाफ सरायकेला, गम्हरिया, सिनी, बड़बिल सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि गिरोह द्वारा गम्हरिया थाना क्षेत्र से 70,000, सिनी थाना क्षेत्र से 68,000, राजनगर के पहाड़पुर मोड़ से 68,325, गोपीनाथपुर राजनगर से 1,57,000, सरायकेला हल्दीबनी से 70,000 रुपये लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दी गई थी. उन सभी कांडों में इनके द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है.