चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma आगामी मानसून को देखते हुए शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् चक्रधरपुर रीना हांसदा द्वारा नाली सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें नगर परिषद् चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न वार्डो में नाली की साफ- सफाई, जल- जमाव, क्षमिग्रस्त नालियों/ स्लैब एवं अतिक्रमण से संबंधित समस्याओं पर स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया.
विज्ञापन
निरीक्षण के बाद कार्यापालक पदाधिकारी द्वारा लोगों को निर्देष दिया गया कि नाली के उपर किया गया अतिक्रमण को हटा लें. साथ ही जल्द छतिग्रस्त नालियों/ स्लैबो/कर्लभर्टं की मरम्मति कराई जायेगी. आने वाले 15 दिनों तक नाली सफाई अभियान विषेश रूप से चलाई जायेगी.
विज्ञापन