जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के युवाओं द्वारा अभिनव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह एक दिवसीय कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सहयोग से बच्चो ने आयोजित किया. इस कार्यक्रम का नाम था ” दी लीडिंग एंटरप्रेंयूर्स ” इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय ने बच्चो को एक दिन के लिए बिज़नेस मैन बनने का मौका दिया.
बच्चो ने विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर अलग- अलग स्टॉल्स लगाए, जैसे फ़ूड स्टॉल, फैशन स्टॉल, बुक स्टॉल आदि. इन स्टॉल्स को लगाने के लिए बच्चो को विश्वविद्यालय की तरफ से लोन भी दिया गया. इस आयोजन में बच्चो ने अपने स्टाल के चीजों को बेचा और उनसे उन्हें जो फ़ायदा हुआ उसे अपने पास रखा और विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए लोन को वापस कर दिया.
इस कार्यक्रम में करीबन 55 बच्चो ने भाग लिया जिसमें 30 बच्चो के बिज़नेस आईडिया चुने गए. कार्यकम का लुफ्त विश्वविद्यालय के सभी बच्चो और संकाय द्वारा उठाया गया. इस आयोजन का उद्देश्य बच्चो में बिज़नेस के गुण को उजागर करना था. बच्चो ने ना सिर्फ अच्छे बिज़नेस आइडियाज को सामने रखा बल्कि इस आयोजन से अच्छे लाभ भी कमाए. विदित हो कि विश्वविद्यालय हमेसा से बच्चे के कौशल को बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन कराती है.