खरसावां: आमदा आकर्षणी ट्रेनिंग सेंटर में हस्तशिल्प सेवा केन्द्र रांची कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कपड़ा भारत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उन्नत टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
हाथ कढ़ाई शिल्प के तहत उन्नत टूलकिट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार एवं अग्र परियोजना पदाधिकारी अखलेश्वर प्रसाद के हाथों 30 महिलाओ के बीच ट्रेनिंग के बाद फ्री में सीलाई मशीन का वितरण किया गया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि टूलकिट के प्रयोग से महिलाओं में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे. पुरुषों की तरह महिलाएं भी रोजगार कर सकें और उनके साथ समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें, इसी उद्देश्य से हस्तशिल्प द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है. उन्होने कहा कि महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया. ताकि वे स्वरोजगार से जुडकर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोग करेगे.
अब तक अधिकतर महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ी कर चुकी है. जो अब किसी पर निर्भर नहीं हैं, साथ ही स्वरोजगार व आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान भी दे रही हैं. जबकि श्री प्रसाद ने कहा कि मेहनत और लगन के बूते महिलाएं अपनी तकदीर खुद लिख रही हैं. आत्मनिर्भर बनकर घर परिवार चला रही हैं. उन्होने कहा कि बदलते इस दौर में बढ़ती बेरोजगारी बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में कई बार बेटियों को रोजगार नहीं मिलने से भारी आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती है. उन्हें अपनी इच्छा से कुछ खरीदने या फिर करने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन खरसावां में बेटियां और महिलाएं संगठित होकर स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन रहीं हैं. छोटे-छोटे स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार कर रहीं महिलाओं का. रोजमर्रा के काम से समय निकालकर स्वरोजगार कर रहीं हैं इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार एवं अग्र परियोजना पदाधिकारी अखलेश्वर प्रसाद, हस्तशिल्प के सहायक निर्देशक पुष्प राजन आदि उपस्थित थे.