खरसावां: विधायक दशरथ गागराई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने खरसावां प्रखंड के बोरासाई- जेनासाई पहुंच कर सड़क के लिए स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए.
विदित हो कि देश की आजादी के 76 साल बाद खरसावां के कोलाईडीह- जेनासाई नहर किनारे केनाल होते हुए बोरासाई तक सड़क का निर्माण होगा. इसकी सहमति स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई. निरीक्षण में ग्रामीणों ने बताया कि देश के आजादी के 76 साल बाद भी इस बोरासाई- जेनासाई व बोरासाई- तेलाईडीह गांव के बीच में रैयती जमीन होने के कारण अब तक सड़क नहीं बन पाई है. जिससें ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. बोरासाई गांव के चारों ओर खेत हैं. सालभर खेतों में खेती होने के कारण लोगों को खेतों की पगडंडियों के सहारे आवागमन करना पड़ता है. बारिश के दिनों में गांव टापू बन जाता है. बारिश के दिनों में चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन भी इस गांव में नहीं पहुंच पाता हैं.
धानकटनी के बाद ही खेतों से आवागमन होता है. गांव के पास बह रहे नाला में पुल नहीं बन सकने के कारण ग्रामीण लकड़ी का पुल बनाकर आवागमन करते हैं. इस गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. जिसमें करीब 70 परिवार निवास करते हैं, परंतु अब तक गांव में जाने के लिए सड़क नहीं बन पायी है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इस गांव से मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कत होती है. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, बीडीओ गौतम कुमार, सहायक अभियता गणेश चन्द्र महतो, कनिया अभियता सकिला टुडू, अंचल निरीक्षण स्वत्तोम कुमार, अर्जुन गोप सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
एक वर्ष पहले से हो रहा सड़क बनाने का प्रयास
विगत 4 फरवरी 2022 को भी खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा खरसावां के बोरासाई टोला के ग्रामीणों के साथ बैठक कर रैयतदारों के बीच आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया था. बोरासाई- जेनासाई व बोरासाई- तेलाईडीर्ह तक पहुचनें में कुल पांच रैयतदारों का जमीन है. जिसमें से तीन रैयतदारों ने सड़क बनानें की सहमति दी. जबकि दो रैयतदार बैठक में उपस्थित नही रहने के कारण सहमति नही मिल पाया है. बोरासाई तक पहुच के लिए लगभग एक हजार फीट की सड़क बनेगी.
सड़क के लिये पदाधिकारियों को सौंपा चुके ज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार सड़क के लिये प्रशासिक पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु सड़क नहीं बन पाई. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने रैयतों से भी सड़क के लिये जमीन दान करने की अपील की. उन्होंने ग्रामीणों को सड़क निर्माण की दिशा में अपने स्तर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया था. ताकि बोरासाई टोला तक जाने के लिये सड़क का निर्माण किया जा सके.