कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत अलीनगर स्थित मस्जिद-ए-हाजरा नूर में हज में जाने वाले को सम्मानित किया गया इस दौरान मस्जिद कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे. इस मौके पर मस्जिद ए हाजरा नूर के सेक्रेटरी मोहम्मद आरिफ ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद कमेटी द्वारा हज पर जाने वाले जायरीनो को सम्मानित किया जा रहा है और हर साल यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि इस साल जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से लगभग 320 जायरीन हज के लिए जा रहे हैं जिसमें जमशेदपुर के कीताडीह के रहने वाले कारी इशाक अंजुम, आजाद नगर के रहने वाले अबुल कलाम आजाद, रानी कूदर के मोहम्मद यूसुफ साहब, जुगसलाई के मोहम्मद मुस्तफा साहब, भालूबासा के नेसार अहमद, धातकीडीह के मोहम्मद मुख्तार आलम, बीएच एरिया के अब्दुल रजाक साहब, घाटशिला के शेख मुस्ताक साहब, कपाली के मोहम्मद अनवर अली अंसारी समेत 320 जायरीन हज के लिए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि हज के दौरान जायरीनों को लगभग 45 दिन लग जाते हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मस्जिद ए हाजरा नूर के सदर कौसर इमाम, मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद आरिफ, मस्जिद के खजांची मोहम्मद तफसीर, साथ ही मस्जिद ए हाजरा नूर के इमाम कारी मुस्ताक आरिफ, तबरेज खान, मोहम्मद तोहिद, अफरोज आलम, मोहम्मद हन्नान, गुलाम मुस्तफा, कीताडीह मस्जिद के पेश इमाम कारी इशक अंजुम, मास्टर मजहर साहब, युसूफ टीटी साहब, डैमडूबी के अनवर साहब कादरी समेत हज में जाने वाले जायरीन शामिल थे.