खूंटी के सांसद एवं जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को रेलवे, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने उनसे अपने संसदीय क्षेत्र खूंटी से संबंधित कुछ समस्याओं और विकास के बारे में चर्चा की.
उन्होंने रेल मंत्री से सरायकेला- खरसावां स्थित सीनी में रेल चक्का निर्माण के लिए पहल करने, नामकुम- कांड्रा रेल लाइन का काम शीघ्र शुरू करने, हटिया- बंडामुंडा रेल खंड में कंहरवा, तांती, पर्वोटोनिया, ओर्गा स्टेशन के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य, सीनी और मुंडाटांड रेलवे गेट के बीच सड़क निर्माण सहित कई ट्रेनों के ठहराव के बारे में चर्चा हुई. इसके बाद मंत्री में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस एवं शहरी विकास मंत्री
हरदीप पुरी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर क्षेत्र की कई समस्याओं और विकास के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और इसके निदान का आग्रह किया.