खरसावां: आदिवासी संस्कृति केंद्र में हो भाषा वारंग क्षिति तुरतूंड साक्षरता अभियान के तहत रविवार को हो वारंग क्षिति लिपि की वार्षिक परीक्षा हुई. बता दें कि टाटा स्टील ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर एवं आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा वारंग क्षिति लिपि की नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही थी.
इसके लिए खरसावां परीक्षा केंद्र में हो भाषा की परीक्षा ली गई. खरसावां में हो भाषा में शिक्षा प्राप्त करने वाले लगभग 200 छात्र- छात्राएं वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए. इस दौरान मुख्य निरीक्षक में टाटा स्टील फाउंडेशन के जूनियर असिस्टेंट वीरेन तियु , आदिवासी हो समाज महासभा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय, प्रखंड अध्यक्ष रामलाल हेंब्रम, सचिव उदय सोय, तुरतूंग प्रोजेक्ट के एरिया कोऑर्डिनेटर सूरज सोय, आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय सदस्य लाल सिंह सोय, लालमोहन हेंब्रम सिदेश्वर कुदादा उपस्थित थे.