चाईबासा/Ashish Kumar Verma भारतीय जनता पार्टी टोंटो प्रखंड, पंचायत पूरनापानी की बैठक पूरनापानी में मंडल अध्यक्ष लेबया लागुरी की उपस्थिति में संपन्न हुई. जिसमें संगठनात्मक विषयों पर चर्चा किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए लेबया लागुरी ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि वर्तमान समय में केंद्र की सरकार के द्वारा कोई जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है. जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है. लेकिन वर्तमान झारखंड राज्य की सरकार ऐसे लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने में लगी हुई है. यह सरकार जो योजनाएं अच्छी चल रही है, उसको अपनी योजना बताकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है. लेकिन आज हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम जनों को हमारे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं और उसका लाभ दिलवाने का कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, वर्तमान हेमंत सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से लेकर आज तक केवल झूठे वादों का अंबार लगाए बैठी है. 3 वर्ष बीत गए झारखंड सरकार बताए कि टोंटो प्रखंड के लिए उन्होंने कौन सा नया काम किया है. एक भी योजना बताने लायक नहीं है. लेकिन हमारी केंद्र की सरकार की कई योजनाएं आज भी इस टोंटो प्रखंड में चल रही है. जिसका लाभ जनता को सीधे मिल रहा है.
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटियार, महामंत्री बहादुर सुंडी, श्याम दास, पांडु केतवार, मनमोहन सुन्डी धनुर्जय नायक, लोबिन नायक, शिव कुमार नायक, मधुसूदन दास, रेखा दास, मालती नायक, सुनीता नायक, समेत अनेक लोग उपस्थित थे.