चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma सीबीएसई बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्रों को हेल्पिंग हैंड्स चक्रधरपुर की टीम ने सम्मानित किया. जिसमें केंद्रीय विद्यालय 10वीं के छात्र सौरभ मिश्रा 97.08 प्रतिशत लाकर टॉपर बने एवं 12वीं केंद्रीय विद्यालय के कॉमर्स छात्र उमंग अज़मानी ने 95.08 प्रतिशत लाकर जिला टॉपर कुया.
वहीं मधुसूदन पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्रा दिविदिता केजरीवाल 96.4 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर बनी, कोंसेप्ट पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र यशवी कपिल 91% लाकर टॉपर बने. इन सभी टॉपर हुए छात्रों को हेल्पिंग हैंड्स टीम द्वारा सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, एवं टीम द्वारा अन्य टॉपर हुए छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा. सभी छात्रों के माता – पिता ने हेल्पिंग हैंड्स टीम को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया.
इस टीम में जय कुमार, हर्ष गगराई, कल्याणी दास, सीमा हेमब्रम, दीप्ती दास, विशाल मुखी, तनूजा साहू, शुभम दीवान, सुब्रतो मजूमदार, बिक्रम कोयरी, मानसिंह टोपनो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.