चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव क्षेत्र के हेपेरबुरु गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर आतंक मचाया. हाथियों ने दो ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
विज्ञापन
गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीण पिछले दरवाजे से घर से निकलकर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. एक घंटा तक गांव में जमकर उत्पात मचाने के बाद जंगली हाथी जंगल की ओर वापस चले गये. ग्रामीणों ने बताया कि अभी जंगली हाथी मंझगांव के हेपेरबुरु जंगलों में डेरा डेल हुए हैं. इस क्षेत्र में कई बार हाथी जंगलों से रिहायशी इलाकों में घुस जाते है, उत्पात मचाते है और फसलों को भी बर्बाद कर देते है. अक्सर हाथी उस समय गांव की तरफ रुख करते है जब खेतों में फसल रहते है. जिसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों द्वारा हाथियों को भगाया जाता है.
video
विज्ञापन