कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला जिले में तमाम कोशिशों के बाद भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है, यही वजह है कि हर दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. ताजा घटना रविवार सुबह 6: 30 बजे कांड्रा थाना अंतर्गत स्थित आस्था लॉज के नजदीक मुख्य सड़क की है. जहां तेज रफ्तार हाइवा ने आगे जा रही कार को टक्कर मार दी.
जिसमें कार सवार गिद्दीबेडा निवासी लखींदर मार्डी बाल- बाल बच गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हाइवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद कार को लगभग 20 फीट सड़क पर धकेलते हुए ले गई. घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा ड्राईवर अपनी वाहन को बीच सड़क पर छोड़ भाग खड़ा हुआ.
इसकी सूचना राहगीरों ने कांड्रा थाना को दी. दुर्घटना के बाद पर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई एवं आवागमन बंद हो गया. मौके पर कांड्रा पुलिस पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया एवं आवागमन को सुचारू करवाया. कांड्रा पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.