चक्रधरपुर/ Ashish kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर स्थित बालाजी मंदिर में 8 मई से 15 मई तक 40वाँ वार्षिक ब्रम्होत्सव समारोह का आयोजन हो रहा है. तिरुपति बालाजी मंदिर के तर्ज पर यहाँ बालाजी मंदिर में आयोजित हो रहे वार्षिक ब्रह्मोत्सव समारोह में प्रतिदिन विधि- विधान से हवन- पूजन और अनुष्ठान हो रहे हैं.
विज्ञापन
आज छठवें दिन यहां मंदिर में कुमकुम पूजा हुआ. नेल्लोर से आये पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुमकुम पूजा किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ शामिल हुई. मंदिर में श्रद्धालुओं को वितरण के लिये महाभोग भी बन रहा है. आज शाम के समय बालाजी प्रभु का नगर भ्रमण भी होगा, जिसमें बालाजी प्रभु को पालकी में लेकर शोभायात्रा निकाला जायेगा.
video
विज्ञापन