कांड्रा/ Bipin Varshney शनिवार का दिन कांड्रा के लिए हादसों का दिन रहा. जहां शनिवार पूर्वाहन में 4 घंटे में 4 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई. जिसने सड़क सुरक्षा के मानकों को लेकर जिला प्रशासन के तमाम दावों को धत्ता बता दिया.
पहली घटना कांड्रा मोड़ में शनिवार सुबह 8:15 बजे घटी जिसमें ट्रक द्वारा ब्रेक मारने पर उसके पीछे मोटरसाइकिल ने भी ब्रेक मारा, जिसे पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार कदमा निवासी घायल हुआ. पुलिस ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु जमशेदपुर अस्पताल भिजवाया.
वहीं भाग रहे कार को ट्रैफिक पुलिस की सूचना पर चौका थाना क्षेत्र से चौका थाना प्रभारी अभिषेक कुमार द्वारा पकड़ा गया.
दूसरी घटना 10: 45 बजे पिंड्राबेड़ा मोड़ के नजदीक एक बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया.
तीसरी घटना 11:45 बजे कांड्रा मोड में घटी जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार जुगसलाई निवासी शैलेश सिंह को दूसरे मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दी और मोटरसाइकिल छोड़ भाग खड़ा हुआ. वही ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को ऑटो द्वारा इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया.
चौथी घटना 1:00 बजे कांड्रा ओवर ब्रिज पर घटी जिसमें कार सवार ने ईचागढ़ निवासी शिबू लायक की मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. घटना में शिबू लायक के पैर की एड़ी फट गई, जिसे खुद कार सवार कार में बैठा कर भाग रहा था. जिसे राहगीरों की सूचना पर कांड्रा मोड़ पर जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिस द्वारा जबरन रोका गया और घायल को कांड्रा पुलिस की मदद से एम्बुलेंस द्वारा टीएमएच उचित इलाज हेतु भेजा गया. वही इन चारों घटना में कांड्रा पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल सहित 2 कारों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.