जमशेदपुर: हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पूर्वी सिंहभूम में चल रहे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (सीधी भर्ती) नियुक्ति प्रक्रिया में घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए अभिलंब अनियमितता पर रोक लगाने की मांग की है.
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से समिति के सदस्यों ने बताया कि मूल विज्ञापन संख्या – 21/2016 संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2016 (CGTTCE-2016) में विज्ञापित रिक्तियों के विपरीत शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. ज्ञातव्य है कि CGTTCE – 2016 के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में भूगोल विषय में सीधी नियुक्ति हेतु कुल रिक्ति – 60 (UR – 30, ST – 17, SC – 02, BC I – 06 , BC-II – 05) विज्ञापित की गई थी, जिसके विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी का ज्ञापांक-1468/जमशेदपुर , दिनांक 09/7/2019 के आलोक में भूगोल विषय के (सीधी भर्ती ) नियुक्ति में कुल 58 (UR – 30, ST – 16, SC – 02, BC I – 05, BC II – 05) शिक्षकों की नियुक्ति की गई. इस प्रकार उपरोक्त विषय में नियुक्ति के पश्चात कुल – 02 (ST-01, BC I – 01) पद रिक्त है. परंतु वर्तमान में जिला शिक्षा पदाधिकारी का पत्रांक – 871 , दिनांक 03/05/2023 के आलोक में भूगोल विषय के शिक्षक नियुक्ति हेतु कूल – 18 (UR-08, ST- 06, SC-01, BC I – 02, BC II-01 ) उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है जो कि उपरोक्त नियुक्ति का विज्ञापन में जारी रिक्ति का विरोधाभास है तथा घोर अनियमितता का परिचायक है.
उसी प्रकार अंग्रेजी विषय में सीधी नियुक्ति हेतु कुल रिक्ति 68 (UR – 34, ST – 19, SC – 03, BC I – 07, BC II – 05) विज्ञापित की गई थी, जिसके विरूद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी का ज्ञापांक-1351/जमशेदपुर, दिनांक 09/7/2019 के आलोक में अंग्रेजी विषय में सीधी नियुक्ति हेतु कुल – 55 (UR – 34, ST – 11, SC – 02, BC I – 06, BC II – 02) शिक्षकों की नियुक्ति की गई, इस प्रकार उपरोक्त नियुक्ति के पश्चात कुल 13 (UR – 00, ST – 08, SC – 01, BC I – 01, BC II – 03) पद रिक्त है, परंतु वर्तमान में जिला शिक्षा पदाधिकारी का पत्रांक – 869 दिनांक 03/5/2023 के आलोक में अंग्रेजी विषय के शिक्षक नियुक्ति हेतु कुल 14 (UR – 13, ST – 00, SC – 00, BC I – 01, BC II – 00)उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है जो कि नियुक्ति विज्ञापन के आरक्षण रोस्टर का उल्लंघन है.
उसी प्रकार CGTTCE -2016 के अनुसार बांग्ला विषय में सीधी नियुक्ति हेतु कुल 18 (UR – 09, ST – 02, SC – 01, BC I – 02, BC II – 01) विज्ञापित की गई थी जिसके विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी का ज्ञापांक-1250/जमशेदपुर , दिनांक 09/7/2019 के आलोक में बांग्ला विषय के लिए सीधी नियुक्ति में कुल 14 (UR – 09, ST – 02, SC – 01, BC I – 02, BC II – 01) शिक्षकों की नियुक्ति की गई. इस प्रकार उपरोक्त नियुक्ति के पश्चात बांग्ला विषय में कुल 04 (UR – 00, ST – 03, SC – 00, BC-I – 00, BC-II – 01) रिक्त है, परंतु वर्तमान में जिला शिक्षा पदाधिकारी का पत्रांक – 870 दिनांक 03/5/2023 के आलोक में बांग्ला विषय की शिक्षक नियुक्ति हेतु कुल 5 (UR – 04, ST – 00, SC – 00, BC I – 05, BC II – 01) उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है जो कि जिस में आरक्षण रोस्टर का उल्लंघन किया गया है.
समिति ने उपायुक्त से आग्रह किया कि उपरोक्त नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर उसमें हो रही अनियमितता की जांच- पड़ताल की जाए तथा CGTTCE-2016 में विज्ञापित रिक्तियों के अनुसार जिले का आरक्षण रोस्टर का पालन कराना सुनिश्चित करा कर नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाया जाए. साथ ही चेतावनी दिया गया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति भविष्य में उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी.
ज्ञापन सौंपने वालों में विश्वनाथ महतो, स्वपन कुम्भकार, विद्यापति महतो, चन्दन महतो, उज्वल महतो, युगांतर महतो, आजाद महतो, बिरसा महतो आदि शामिल थे.