औरंगाबाद/Dinanath Mouar जिला एवं सत्र न्यायाधीश सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रांगन से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जिले के अनेक क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर, पंजाब नेशनल बैंक के बैंक प्रबन्धक, उपेन्द्र चतुर्वेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. जिला जज ने इस अवसर पर बताया कि दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा जिले के सभी लोगो मिले और रास्ते में राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे का पैगाम देकर लोगो की समस्याओं का समाधान किस प्रकार से किया जाता है इसका पैगाम देने के उद्देश्य से बाईक जागरूकता रैली जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से रवाना किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत लोगो के हितों को कैसे सुलभ बनाता है इस उद्देश्य के लिए यह बाईक जागरूकता रैली कारगार साबित होगा. यह बाईक रैली अनेक स्थलो को अच्छादित करते हुए लोगो को जागरूक करेगा.
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां अन्तिम चरण में है और अधिक से अधिक लोगो को इसकी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए कई माध्यमों से जिले के लोगो को जागरूक किया जा रहा है. बाईक रैली इसी का हिस्सा है. राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के उद्देश्य से सोसल मीडिया, समाचार- पत्र, तथा अन्य कई माध्यमों से लोगो से यह अपील कर रहा है कि वे अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराये.