चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड के हतनातोडांग पंचायत के गोलियालोर गांव में इन दिनों ग्रामीणों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. जिसको लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई से मुलाकात किया.
ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि गोलियालोर गांव में 6 महीना से नलकूप खराब है. इस गांव में कुल 800 की आबादी अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति के लोग हैं. गांव में कुल 8 नलकूप है. उसमें से 5 नलकूप खराब है. जिस कारण लोगों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए काफी मुश्किलें हो रही है.
सारी समस्या सुनने के पश्चात डॉ विजय सिंह गागराई ने अपने पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य रामराय सामड, वीर सिंह हासदा, मारकुश गागराई एवं संतोष सिंहदेव को पेयजल समस्या की विस्तृत जानकारी लेने के लिए गांव भेजा. गांव के लोगों ने पेयजल के अलावे इन लोगों के समक्ष और समस्या को भी रखा.
ग्रामीणों ने कहा सुकरा माहाली के घर के पास, विजय माहाली के घर के पास, बबलू बांकिरा के घर के पास, दिनेश मुंडा के घर के पास और प्राथमिक विद्यालय के बगल में सभी नलकूप खराब हो चुके हैं. इससे छात्र- छात्राओं को भी पेयजल के लिए काफी दिक्कतें हो. सारी समस्या सुनने के पश्चात डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द 1 सप्ताह के अंदर गांव की नलकूप की मरम्मत करा दी जाएगी. इस मौके पर फूलमती माहली, दिनेश मुंडा, मोटाय माहाली, इंद्रजीत बेसरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.