चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma प्रखण्ड कार्यालय सभागार में बुधवार को समर अभियान कार्यक्रम के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा सुपोषण सभा का आयोजन किया गया. जिसमे चक्रधरपुर और मनोहरपुर प्रखण्ड के पंचायत प्रतिनिधियों को कुपोषण निवारण और एनीमिया कम करने के लिये पंचायत स्तर पर इस योजना के क्रियान्वयन के लिये विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.
विज्ञापन
रांची से आये ट्रेनरों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सुपोषण सभा को संबोधित करते हुए पोड़ाहाट चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने कहा कि, किसी भी क्षेत्र के विकास के लिये उस क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है. कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिये परिवार के साथ- साथ समाज को अपना दायित्व निभाना होगा और सबके सामूहिक प्रयास से ही यह संभव है.
विज्ञापन