चक्रधरपुर: Ashish Kumar Verma रेलवे कॉलोनी क्वार्टर से दो नाबालिग आदिवासी बच्चियों के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि लापता दोनों बच्चियों को भागने का आरोप चर्च के एक पास्टर पर है. इसके साथ ही दोनों नाबालिग लड़कियों को बहला- फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगा. हालांकि पीड़ित के परिजनों ने पास्टर के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत देकर नामजद मामला दर्ज कराया हैं.
चक्रधरपुर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के सम्बन्ध में पीड़ित की मां ने बताया है कि उसकी 15 और 17 साल की दो बेटियां 8 मई सोमवार की रात 9 बजे छत पर गयी थी. काफी देर तक छत से जब दोनों बेटी नीचे नहीं उतरी तो मां ने छत पर जाकर देखा तो दोनों बेटियां गायब थी. इसके बाद उनके द्वारा दोनों की खूब खोजबीन की गयी. लेकिन दोनों नाबालिग बेटियों का कही भी कोई पता नहीं चला.
लापता बच्चियों की मां ने शक के आधार पर जमशेदपुर लोको कॉलोनी निवासी चर्च के एक ईसाई धर्म प्रचारक पास्टर जिनका नाम के चन्द्रमोहन उर्फ़ राजू है. उनपर दोनों बेटियों को बहला फुसला कर कहीं ले जाने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. मां ने बताया है कि उसके पूछे जाने पर चन्द्रमोहन कुछ भी जानकारी नहीं दे रहा है.
मां ने बताया कि चंद्रमोहन पिछले 1 साल से उसके बेटी के साथ बात कर रहा था और ईसाई धर्म अपनाने को बोल रहा था. यही नहीं ईसाई धर्म अपनाने पर उन्हें कई तरह की सुविधाएं भी देने की बात कहता था. धीरे- धीरे दोनों बेटी उसकी बातों में आ गए और बाद में हमसे भी ठीक से बात नहीं करती थी. मां ने पुलिस से मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर नाबालिग बेटियों को ढूंढने की अपील की है और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है और नाबालिग बच्चियों की तलाश में छापामारी जारी है. इस मामले में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया है की मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस नाबालिग बच्चियों की तलाश में जुट गई है. शिकायत कर्ता के दिए गए जानकारी व अन्य संभावित दृष्टिकोण से भी पुरे मामले की जांच किया जारी है.