खरसावां: चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां रेलवे स्टेशन में सोमवार को स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग- राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया. वहीं भारत सरकार के जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा हरी झंडी दिखाकर साउथ बिहार एक्सप्रेस को रवाना किया गया.
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से सीनी रेलवे स्टेशन में ट्रेन संख्या 12021/ 12022 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं राजखरसावां स्टेशन में ट्रेन संख्या 13287/ 13288 टाटा- एर्नाकुलम- टाटा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18189/ 18190 दुर्ग- राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो चुका है.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि राजखरसावां और सीनी रेलवे स्टेशन मॉडल स्टेशन बनेगा. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. जिससे जन सुविधाएं बढ़ेगी. उन्होने कहा कि राजखरसवां रेलवे स्टेशन में कामगारों और यात्रियों को जन सुविधा मिले. स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव जरूरी था. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे के माध्यम से जन सुविधाएं कैसे पहुंचे इसका काम हो रहा है. देश चुनौतियों से गुजरा है. गाड़ी पटरी पर निकलते हुए दिखाई दे रही है. श्री मुंडा ने कहा कि कोविड-19 में रेलवे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई. बल्कि लोगों को राहत पहुंचाने में लाइफ लाइन के रूप में रेलवे ने काम किया. रेलवे को आधुनिक बनाया जाएगा. बुलेट ट्रेन हर क्षेत्र में प्रारंभ हो, वदे भारत के नाम से नई ट्रेन खुले रही है. अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है. स्टेशनों को मॉडलाइज किया जा रहा है. जिससे जन सुविधाएं लोगों तक पहुंचे.
उन्होने कहा कि रेलवे राष्ट्र की संपत्ति है. इसका हम पूरा पूरा लाभ उठाएं. रेलवे हमारी देश की संपत्ति है. मोदी है तो मुमकिन है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सिमडेगा, खूंटी, रांची को रेलवे लाइन से जोड़ने का काम करेंगे. लोग देश के विकास में अपना योगदान दें.
ज्ञात हो कि राजखरसावां रेलवे स्टेशन में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर यात्रियों की प्रतीक्षित मांग सोमवार से पूरी होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर यह मांग रखी थी. जिसे रेलवे ने मंजूरी दे दी है.
500 बेडेड अस्पताल को पूर्ण करने में सरकार नाकाम: मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खरसावां में हमने 500 बेडेड अस्पताल निर्माण कार्य की स्वीकृति दिया था. लेकिन यहां की सरकार अस्पताल निर्माण कार्य को पूरा नहीं कर पायी. जिसका ढांचा खड़ा दिखाई दे रहा है. इससे जनता वंचित है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से शोध भी करना है, चिकित्सा सुविधा भी देना है और शिक्षा भी देना है. इसमें मेडिकल एजुकेशन, नर्सिंग एजुकेशन और मरीजो के ट्रीटमेंट के साथ- साथ रिसर्च भी करने का काम होगा. इसी सोच के साथ अस्पताल निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन राज्य सरकार अस्पताल निर्माण कार्य को पूर्ण करने में नाकाम है. उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच का तरह- तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि नीतिगत रूप से स्पष्टता नहीं है. रोजगार नौकरी के लिए कभी कुछ, कभी कुछ बयान देकर उलझन पैदा कर दिया है. यह स्थिति नहीं होनी चाहिए. इस राज्य का निर्माण बड़े उद्देश्य के साथ किया गया था. इसलिए जनता को भी सजगता रखना चाहिए. लेकिन सरकार उद्देश से भटक गई है.
राजखरसावां पहुंचनें पर ट्रेन का हुआ भव्य स्वागत
जैसे ही सोमवार को दुर्ग- राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस राजखरसावां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर पहुची ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग- राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस के आगमन पर ट्रेन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट का स्वागत कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया.
पहले दिन 25 लोगों ने टिकट लेकर की यात्रा
राजखरसावां की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने का अनुमान इससे लगाया जा सकता था कि लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. राजखरसावां रेलवे स्टेशन से पहले दिन साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में 25 लोगों ने टिकट लेकर यात्रा की.
ये थे मौजूद
जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, चक्रधरपुर के एडीआरएम राजीव गुप्ता, श्रीमती मीरा मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जिलाध्यक्ष विजय महतो, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, जेबी तुबित, रमानाथ महतो, उदय सिंहदेव, सुधीर मंडल, प्रशांत महतो, सुशील सांड़गी, प्रभाकर मंडल, डीएसए सचिव मो दिलदार, मुखिया बासमति माटीसोय आदि मौजूद थे.