चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्य, कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला के विभिन्न छात्र संगठनों के नेतृत्वकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठन यथा हो समाज, संथाल समाज, मुंडा समाज, कुड़मी समाज के लोग एवं अन्य समाज के लोग शामिल के साथ चक्रधरपुर स्थित वन विश्रामागार में बैठक किया गया. इस मौके पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि तीन चरणों में होने वाली आंदोलन को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए देशाउली, जाहिरा, सरना स्थल, मांझी थान में बैठक कर सखूवा पत्ता लेकर चौक, चौराहा, हाट बाजार में नगाड़ा बजाकर लोगों को एकजुट करना होगा.
इस आंदोलन को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए प्राचीन पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के तहत आंदोलन करना होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चक्रधरपुर के छात्र नेता बसंत महतो और वासिल हेंब्रम ने बताया कि 60-40 नियोजन नीति के विरोध में अब चरणबद्ध तरीके से आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी.
1. पहले चरण में 10 मई से 25 मई तक सभी 81 विधायक और 14 सांसद से समर्थन पत्र लिया जायेगा
2. दूसरे चरण में 26 मई से 6 जून तक सभी प्रखंडों में बैठक कर मांझी थान/ जाहिरा / सरना स्थल से नगाड़ा व सखूवा पत्ता लेकर हाट व में बाजार में घुमाया जायेगा ।
3. तीसरे चरण में 10 व 11 जून को पूरे 48 घंटा झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी।
इस बैठक में छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो, बसंत महतो, वासिल हेंब्रम, किशोर कुमार, कुश माझी, रवि, हिमांशु, बालकिशोर, समीर, प्रताप, ओमप्रकाश, संजय, धरमवीर, राजेंद्र आदि उपस्थित थे.