खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सरायकेला- खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन की एक बैठक की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से जिला फुटबॉल लीग- 2023 का निबंधन आगामी 20 मई से 30 मई के बीच किया जाएगा. मौके पर डीएसए के सचिव मोहम्मद दिलदार ने कहा कि, खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास संघ की प्रथम प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022- 23 सत्र का फुटबॉल लीग संपन्न हो चुका है. सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली सभी टीमों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा.
वर्ष 2023- 24 जिला फुटबॉल लीग का शुभारंभ जून के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा. जबकि खिलाड़ियों का निबंधन एवं परिचय पत्र का वितरण 20 से 30 मई के बीच किया जाएगा. जिला फुटबॉल खेलने के इच्छुक क्लबों के सचिव 10 मई से ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. सभी खिलाड़ियों का सीआरएस यानी केंद्रीय निबंधन प्रक्रिया के तहत भी निबंधन कराया जाएगा. इससे खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिल सकेगा. बैठक में मुख्य रूप से जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू, डीएसए के सचिव मो दिलादर, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन, सत्यनारायण प्रधान, विशाल गोप, प्रकाश गागराई, संजय सुंडी, बलराम महतो, वीरेंद्र पाल, पोलूश नाग, सुरेश महतो, धनंजय कालिंदी, माजीद खान, बसंत गणतयात, राजेश साहू, दीपू हेंब्रम, रंजीत महतो समय कई पदाधिकारी उपस्थित थे.