दुमका/ Mohit Kumar पासपोर्ट पुलिस सत्यापन प्रक्रिया पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची एवं डीआईजी दुमका सुदर्शन मंडल द्वारा एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन शनिवार को कन्वेंशन सेंटर दुमका में किया गया जिसमें दुमका रेंज के 6 जिलों दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा एवं देवघर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनीषा कुमारी ने पासपोर्ट संबंधित पुलिस सत्यापन प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए जल्द से जल्द सत्यापन प्रक्रिया पूरा करने का अनुरोध किया. उन्होंने पुलिस सत्यापन की जरूरत उसके दौरान पालन की जाने वाली सटीक प्रक्रिया और उपलब्ध साधनों का प्रयोग कर उसे त्वरित गति से संपन्न कराने की आवश्यकता को विस्तार से बताया.
video
वहीं दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को पासपोर्ट पुलिस जांच प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से करने की जरूरत पर बल देते हुए संबोधित किया. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम सुधीर कुमार जगन नारायण प्रसाद जितेंद्र कुमार और उमा शंकर दुबे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से उपरोक्त सभी जिलों के पुलिसकर्मी लाभान्वित होकर पासपोर्ट पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को पहले से कम समय में निष्पादित करने में सक्षम हो सकेंगे. अक्टूबर 2022 तक झारखंड में 84 पुलिस थानों को पासपोर्ट सेवा परियोजना के सिस्टम से जोड़ा गया था और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची और झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयासों के बाद वर्तमान में 272 पुलिस थाने पीएसपी सिस्टम से जुड़े जा चुके हैं. उप प्रयासों को प्रभावी रूप में और कम समय में लागू करने के लक्ष्य प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची द्वारा पूरे झारखंड में आयोजित किया जा रहा है जिससे झारखंड के पासपोर्ट आवेदकों को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके.
बाईट
सुदर्शन मंडल (डीआईजी- दुमका)