आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे ट्यूशन पढ़ने निकले नौवीं कक्षा के एक छात्र के परिजनों द्वारा अपहरण की शिकायत दर्ज कराने के बाद शुक्रवार को रांची से बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया.
खोदा पहाड़ निकली चुहिया
दरअसल छात्र के परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस रेस हो गई और गुरुवार रात से ही छात्र को ढूंढने में जुट गई, हालांकि छात्र ने खुद अपने परिजनों को गुमराह किया. साथ ही पुलिस भी गुमराह हो गई. छात्र अपनी मर्जी से टाटानगर रेलवे स्टेशन से हावड़ा- हटिया ट्रेन पर बैठा और यात्री के मोबाइल से अपने परिजनों को खुद के अपहृत होने की सूचना दी. यात्रियों ने छात्र की भूमिका को संदिग्ध जान रेल जीआरपी को इसकी सूचना दी. रांची रेल जीआरपी ने छात्र को अपने कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद एक टीम रांची भेजा गया. जहां से छात्र को सकुशल बरामद किया गया. जब इस पूरे मामले पर पड़ताल की गई तो पूरी कहानी अफवाह निकली. छात्र पुलिस को भी गुमराह करता रहा. अंततः जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तब युवक टूट गया और उसने खुद को डिप्रेशन में होने का हवाला देते हुए घर से भागने की पूरी कहानी बयां कर दी.
छात्र के बैग से 2 जोड़ी कपड़े बरामद किए गए, हालांकि बाद में परिजनों ने अपनी शिकायत वापस ले ली. थाना प्रभारी ने परिजनों एवं छात्र को भविष्य में ऐसी गलती ना करने की नसीहत दी और छात्र को इंसानियत का पाठ पढ़ाया. छात्र ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस घटना की पुनरावृत्ति ना करने की बात कही. तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली.