चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma प्रखंड की ईटोर पंचायत के उलीबेड़ा गांव के मानीसाई पुलिया को जोड़ने के लिए सड़क नहीं रहने से ग्रामीण परेशान है. इसे लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने उलीबेड़ा गांव में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता गांव के मुंडा शंकर बोदरा ने की.
जहां पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डा. विजय सिंह गागराई उपस्थित हुये. यहां ग्रामीणों ने कहा कि उलीबेड़ा मुख्य सड़क से मानीसाई पुलिया तक सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.
हल्की बारिश होने के बाद पूरा रास्ता कीचड़मयी हो जाता है. इससे आवाजाही में काफी परेशानियां उठानी पड़ती है.इस बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया है. इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के मौसम में उलीबेड़ा गांव का मानीसाई गांव से संपर्क कट जाता है, इस कारण सड़क का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए.
इस दौरान ग्रामीणों ने समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई को उलीबेड़ा मुख्य सड़क से मानीसाई पुलिया तक सड़क मुरुमीकरण कराने को लेकर पत्र भी सौंपा. इस पर समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई ने कहा कि सड़क की समस्या काफी पुरानी है और इसे लेकर ग्रामीणों को परेशानियां भी उठानी पड़ रही है, इसे देखते हुये जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा.
इस मौके पर जगन्नाथ गोप, मथुरा बोदरा, घनश्याम बोदरा, पौलुस बोदरा, रमेश गोप, प्रेम गोप, मधुसूदन गोप, नाजीर बोदरा, बुदन बोदरा समेत अन्य महिला पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.