सोनुआ/Jayant Pramanik प्रखंड के पोड़ाहाट गांव में सैकड़ों ग्रामीण आजकल जलसंकट की गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं. प्रखण्ड मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव के नीचे टोला के चापाकल पिछले कई दिनों से खराब पड़े हैं. ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना संबंधित विभाग को दिया है, लेकिन अबतक चापाकल की मरम्मति नहीं होने से ग्रामीण गांव के पास गुजरने वाले नदी से पानी लाकर इसे खाना बनाने और पीने के लिये उपयोग कर रहे हैं.


इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
गांव के इस टोला में लगे सोलर चालित जलमीनार के पानी टंकी में छेद हो गया है. जिससे इसमें भरने वाला पानी बेकार बहता जा रहा है और लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. यहां पानी टंकी पिछले करीब एक साल से इस हालत में है, लेकिन अबतक इसको बदला नहीं गया है, जिससे ग्रामीणों को पानी की काफी समस्या हो रही है. ग्रामीण इस जलसंकट की समस्या के समाधान की मांग उठा रहे हैं.
