खरसावां: प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यशाला में उपस्थित जल सहिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और पंचायत के मुखिया को अपनी पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही. हर पंचायत में सड़क पर बहते पानी को गड्डा खोदकर पानी स्टोर करने और कूड़े कचरों को एक स्थान पर डालने के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा. सभी को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई.
कार्यशाला में सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन हेतु आवश्यकता के आधार पर योजना बनाकर कार्य करने, अपने ग्राम पंचायत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने, अपने गांव में होने वाले शादी विवाह या कोई भी उत्सव पर पत्तल एवं मिट्टी से बने सामग्री का उपयोग करने, प्लास्टिक कचरा से पानी एवं मिट्टी को दूषित होने से बचाने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए कपड़े के थैला का उपयोग करने की शपथ ली.
इस दौरान मुख्य रूप बीडीओ गौतम कुमार, प्रखंड समन्वयक जियाउल हक मुखिया विशुलाल माझी, पंसस गोविंदा हाईबुर सहित मुखिया, पंसस, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित थे