सरायकेला/ Pramod Singh श्रमिक दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर पंचायत सरायकेला की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक एवं समाजसेवी सुदीप पटनायक ने सम्मिलित रूप से नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत श्रमिक मित्रों को अपने आवास पर बुलाकर श्रमिक दिवस की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी. इस दौरान सभी श्रमिको को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
पूर्व नगर अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने कहा श्रमिक देश की आन- बान और शान हैं, क्योंकि उनके बिना विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा मैं अपने पांच साल के कार्यकाल में उनके मेहनत को सामने से देखा और मैंने महसूस किया कि किस परिस्थिति से गुजरते हुए श्रमिक हर कठिन से कठिन कार्य का निष्पादन करते हैं. चाहे कोरोना महामारी का समय हो या अन्य विपदा सभी ने निष्ठा पूर्वक नगर की साफ- सफाई में अपना योगदान दिया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दुखु राम साहू, पर्यवेक्षक बबन सिंह व समीर रजक समेत अन्य उपस्थित थे.