खरसावां: चक्रधरपुर रेल मंडल के माहलीमुरूप- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच खरसावां- सरायकेला मुख्य मार्ग पर बुरूडीह रेलवे फाटक पर 44 करोड की लागत से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लागभग पूर्ण हो चुका है.जल्द ही इस रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. ओवरब्रिज से आवागमन शुरू होने के साथ ही रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाएगा. यह जिले का पहला फ्लाईओवर ब्रिज है. बता दें कि इससे खरसावां और कुचाई के साथ चक्रधरपुर का सीधा संपर्क सरायकेला से होगा और लोगों को घंटो जाम से मुक्ति मिलेगी.
लंबे अरसे से यहां ब्रिज की मांग की जा रही थी जो अब पूरी होने जा रही है. लगाभग चार साल में बनकर तैयार हुए खरसावां के बुरूडीह रेलवे फाटक के ओवरब्रिज की मंजूरी 2018 में मिली थी. जुलाई 2019 में इसका काम शुरू हुआ था. चार साल के बाद निर्माण कार्य पूरा हो रहा है. यह काम दो साल में होना था, लेकिन चार साल पूरा किया जा रहा है. इस रेवले ओवरबिज की लम्बाई 9.47 मीटर है, जबकि ओवरबिज की चौडाई 8 मीटर है. रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद क्षेत्र की जनता को जाम की बड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा. लोगों का कहना है कि यहां रेलवे ब्रिज बनने के बाद सरायकेला- खरसावां मार्ग में आवाजाही करने वाले वाहन एवं लोगों को बुरूडीह रेलवे फाटक बंद होने के बाद फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ओवरब्रिज को लेकर क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है.
आधे- आधे घंटे तक बंद रहता बुरूडीह फाटक
खरसावां- सरायकेला मुख्य मार्ग पर स्थित बुरूडीह रेलवे फाटक में मुम्बई- हांवड़ा रेल का मुख्य मार्ग होने के कारण अधिकतर फाटक बंद रहता है. आधे- आधे घंटे तक फाटक बंद रहने से दोनो छोर में वाहनो की लंबी कतार लग जाती है. जिससे इस मार्ग में अवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
रैयतो की 4.58 एकड़ जमीन का हुआ अधिग्रहण
खरसावां के बुरूडीह रेलवे फाटक के ओवरब्रिज निर्माण के लिए में माहलीसाई मौजा के 4 रैयतदार, बुरूडीह मौजा के 22 एवं हांसदा मौजा के 11 रैयतदार सहित कुल 37 रैयतदारों का 4.58 एंकड जमीन अधिग्रहण हुआ है. जिसमें से माहलीसाई क्षेत्र से 0.18.750 एकड़, बुरूडीह क्षेत्र से 2.78.380 एकड़ तथा हांसदा क्षेत्र के 1.60.860 एकड जमीन ओवरब्रिज निर्माण के लिए अधिग्रहण किया गया है. इसमें श्री सीमेंट का करीब 1.8 एकड़ जमीन का अधिगहण हुआ है.
ओवरब्रिज कार्य दो साल में पूरा करने का था लक्ष्य
खरसावां के बुरूडीह रेलवे फाटक में श्याम श्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ओवरब्रिज निर्माण कार्य दो साल में पूरा करने का लक्ष्य था. इसकी लंबाई करीब 947 मीटर व चौड़ाई 8 मीटर है.
ओवरब्रिज में बन चुके कुल 27 पिलर
खरसावां के बुरूडीह रेलवे फाटक के ओवरब्रिज का निर्माण कर रही श्याम श्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार ब्रिज में कुल 25 पिलर बना है. इसके अलावे 2 दिवाल वाला पीलर बना है. रेलवे ओवरब्रिज बन चुका हैं. इससे लगकर दीवार भी बन चुका है.
संक्षिप्त जानकारी
ब्रिज की लागत रू 44 करोड़
वर्क ऑर्डर का साल- जून 2019
टाइम लिमिट- जून 2021
रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार- अप्रैल 2023
लंबाई-9.47 मीटर
चौडाई-8 मीटर