औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के ओबरा थाना अंतर्गत कारा पेट्रोप पंप के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट आकर 37 वर्षीय शिक्षिका सविता देवी की दर्दनाक मौत हो गई. मृत शिक्षिका रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी राजू प्रसाद की पत्नी थी.
बताया जा रहा है कि वह कारा में किराये की मकान में रहकर बारूण प्रखंड के कल्याणपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी, जानकारी के अनुसार सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकली थी तभी बालू लदे तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर के चपेट में आ गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूत्रों की मने तो इन दिनों सड़क दुर्घटना आम हो गया है. क्योकि सोन नदी से अवैध तरीके से बालू की खनन किया जाता है. और पुलिसिया चुस्ती को चकमा देने की लिहाज से चालक तेजी से ट्रैक्टर चलते है. इसी कारण आये दिन ऐसी दुर्घटना का शिकार आम लोग होते रहते है. आज इसी तरह के दुर्घटना का शिकार एक शिक्षिका हो गई. वही घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने कारा पेट्रोप पंप के समीप सड़क(एन एच 139) को जाम कर दिया और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे जिसके कारण आवागम पूरी तरह से ठप हो गया, जिसके कारण आम लोगो को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों बताया कि हमेशा अवैध तरीके से बालू की खनन कर इस रास्ते से ट्रैक्टर जाता है और पुलिस की अवैध वसूली के डर से चालक बेलगाम रफ्तार में वाहन को भगाते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना घटती रहती है, लेकिन पुलिस इनपर रोक नहीं लगा पा रही है और न ही पुलिस अपनी आदत में सुधार ला रही है, जिसके कारण यह घटना घट रही है, फिलहाल अला अधिकारियों के पहल पर ग्रामीणों के द्वारा जाम हटा दिया गया है लेकिन यातायात सामान्य होने में घण्टो लग सकता है.