खरसावां: जवाहर नवोदय विद्यालय सिजुलता सरायकेला में कक्षा-6 में नामाकंन के प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग द्वारा खरसावां- कुचाई में आयोजित तीन परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो गई.
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा 2022- 23 के सत्र के लिए राजकीय प्लास टू उच्च विद्यालय खरसावां, राजकीयकृत प्लास टू उच्च विधालय कुचाई एवं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुचाई के परीक्षा केन्द्र में कुल 545 परीक्षार्थियो के जगह 472 परीक्षार्थीं शामिल हुए. जबकि 73 परीक्षार्थीं अनुपस्थित रहे. खरसावां एवं कुचाई के राजकीय उच्च विद्यालय में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा में एक एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट बहाल किया गया था. राजकीय प्लास टू उच्च विद्यालय खरसावां के परीक्षा केन्द्र में स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय प्रसाद की देखरेख में कुल 263 परीक्षार्थियो का शामिल होना था. जिसमे से 29 परीक्षार्थीं अनुपस्थि रहे. और 234 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वही कुचाई के राजकीयकृत प्लास टू उच्च विधालय कुचाई में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा ली गई. जिसमें 192 छात्र- छात्राओं में से 157 परीक्षार्थियो ने भाग लिया. जबकि 35 परीक्षार्थीं अनुपस्थि रहे.
वहीं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कुचाई में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई. इस विद्यालय में कुल 90 परीक्षार्थियो मे से 81 परीक्षार्थियो ने भाग लिया. जिसमें 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुचाई के दोनों परीक्षा केंद्र में कुल 282 परीक्षार्थियो के जगह 238 परीक्षार्थीं शामिल हुए. जिसमे से 44 परीक्षार्थीं अनुपस्थि रहे.