चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma केन्द्रीय विद्यालय में हर्षोल्लास व उत्साहपूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द.पू. रेलवे चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीपीओ सह केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित चैयरमेन श्रीरंगम हरितष एवं विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ 60वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट जिया उल हक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर, स्वागत गीत एवं स्वागत भाषण देकर किया गया. तदोपरांत सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ किया गया. विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य मनोरंजनी तिग्गा ने वार्षिक प्रतिवेदन वाचन में शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों एवं विद्यालय के बच्चों के उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रेणी में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित विषयों पर प्रस्तुतियां दी गई. जिसमें गोवा डांस, राजस्थानी कठपुतली नाच, महिला सशक्तिकरण गीत, बंगाली नृत्य, क्रिएटिव डांस, एन ईपी 2020, कालबेलिया नाच, संस्कृत नाटिका, लावणी डांस, पर्यावरण संरक्षण नाटिका, मराठी व पंजाबी नृत्य,विविधता में एकता, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, तथा झारखंडी लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए.
वार्षिकोत्सव समारोह में सत्र 2022- 23 में सहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्य अतिथि सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितष एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जिया उल हक को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितष ने अपने संबोधन में साांस्कृतिक कायर्क्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की. उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह- पाठयक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता- पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया.
वहीं विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ 60 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जिया उल हक ने कहा कि बच्चे अपने शिक्षकों एवं माता- पिता के साथ- साथ अपने पड़ोसियों द्वारा बताई जा रही ज्ञान की बातों को भी आत्मसात करें एवं संस्कारी बनें. मंच का संचालन शिक्षक नीलमणी प्रधान, श्यामला भूई एवं विद्यार्थियों में स्मृति शिखा महापात्र, शामियां परवीन, कृतज्ञमणी, सहज छाबड़ा, सुनिधि प्रधान, रोनिक, दिशा एवं अहाना ने किया.
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रानो मरांडी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का अहम योगदान रहा.