चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक का अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस जांच में जुट गई है. घटना विगत रात्रि का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य वीआईपी गेट के पास चार युवक मारुति स्विफ्ट कार से उतरे और अचानक वहां खड़े एक युवक को पकड़कर जबरन कार के अंदर बैठाने का प्रयास करने लगे. लेकिन युवक किसी तरह छुड़ाकर भागने लगा तो दोबारा चारो युवक ने उसे दौड़ाकर फिर पकड़ा और उसे घसीटते हुए युवक को कार के अंदर मारते पीटते बैठा दिया गया.
इस घटना में युवक का जूता भी सड़क पर गिर गया. बताया जा रहा है कि युवक को कार में अपराहन कर चारों पांच मोड़ होते हुए प्रेम निवास एनएच 75 सड़क की ओर कार लेकर भाग निकले. यह सब कुछ महज दो तीन मिनट के अंदर घटना घटी हैं. इस घटना में लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. घटना की सूचना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. सरेआम स्टेशन के सामने से हुई अपहरण की वारदात से इलाके में दहशत है. अपहरणकर्ता कौन थे, किसका अपहरण हुआ क्यों अपहरण किया गया. इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है.
इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना का सूचना मिला है, लेकिन किसका अपराहन हुआ अब तक यह साफ नहीं हुआ हो पाया है।पुलिस जांच कर रही है.
चक्रधरपुर स्टेशन के बाहर अवैध रूप से चाय का दुकान लगा हुआ है जहां रोजाना दर्जनों युवक सड़क पर गाड़ी लगा कर चाय पीते हैं, इससे सड़क भी जाम हो जाता है लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. यही कारण है कि कुछ साल पहले जिस जगह चाय का दुकान है वहां एक ठेकेदार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बावजूद प्रशासन का नजर अवैध ठेला पर नहीं हैं. जिस कारण इन दिनों अपराधियों का अड्डा बना हुआ हैं.