खरसावां: प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में शुक्रवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एकमुश्त समाधान योजना द्वारा बिजली बिल ब्याज माफी योजना- 2023 के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 3, 64, 893 रूपये की बिजली बिल की वसूली की गई.
जिसमें से 22 बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ उठाते हुए कुल 3,29,893 रूपया जमा कराया. इन उपभोक्ताओं का 2,00,975 रूपये का ब्याज माफ किया गया. इसके अलावे 8 उपभोक्ताओं ने 30,200 रूपये मैनुअल बिजली बिल जमा किया. साथ ही 12 बकायेदारों को बिजली कनेक्शन पुनः दिया गया. बिजली बिल ब्याज माफी योजना शिविर का उदघाटन खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, चाईबासा अंचल के विद्युत अधीक्षण अभिंयता केके सिंह ने दीप प्रज्जलीप कर किया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि एकमुश्त बिजली बिल भुगतान करने पर बिजली बिल का ब्याज माफ होगा. इसलिए इसका लाभ उठाए. यह स्कीम झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा लाया गया है. इसका लाभ उपभोक्ता उठा सकते हैं. इस स्कीम के तहत पिछले साल 31 दिसंबर 2022 तक जिन लोगों का बिजली बिल बकाया है, उसका भुगतान करने का सुनहरा मौका है.
क्या है योजना
जेबीवीएनएल ने बकाया वसूली के लिए बेहद ही रोचक वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाया है, जिसके तहत बकाया एकमुश्त जमा करने पर ब्याज नहीं लगेगा. वहीं, उपभोक्ताओं को उपहार स्वरूप कुछ घरेलू सामान भी दिया जाएगा. इसका लाभ उपभोक्ता उठा सकते हैं.
वही श्री सिंह ने कहा कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा लाए गए इस ऑफर के तहत वैसे जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी पुरस्कृत किए जाएंगे जो अपने साथ 10 लोगों को लेकर बकाया बिजली बिल का भुगतान कराने के लिए कार्यालय लेकर आएंगे. विभाग ने वैसे प्रतिनिधियों को भी पुरस्कृत करने की योजना बनाई है और उन्हें उपहार भी देने को कहा गया है.
समय से बिल नहीं भरने पर होगी विभागीय कार्रवाई
सरकार की योजना है कि इसके जरिए ऐसे लोग जो कि ब्याज देने में सक्षम नहीं है, वैसे लोगों को ब्याज से राहत दी जाए. इसीलिए इस योजना की शुरुआत की गई है. इसीलिए बिल भरने की समय सीमा 30 जून 2023 तक किया गया है. अगर कोई ग्राहक इस समय अवधि तक बिल जमा नहीं करते हैं, तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये रहे मौजूद
इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, विधुत अधिक्षण अभिंयता के के सिंह, सहायक विधुत अभिंयता गजेन्द्र टोप्पो, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, जमाल अंसारी, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया इन्द्रजीत उरावं, मुखिया सीनी गागराई, मुखिया रेशमी सोय, मुखिया रोयवारी माझी, मुखिया संचारी जोको, मुखिया नागेश्वरी हेम्ब्रम, मुखिया सबिता मुंड़ारी, मुखिया विशलाल मांझी सहित दिलीप कुमार घोडाई, मुजाहिद इस्लाम, सेतु नायक, विश्वजीत जैना, विजय पात्रो, वैधनाथ कुवर, अखय सहित ग्राम प्रधान, बिजली कर्मी, अंचल-ब्लोक कर्मी आदि उपस्थित थे.