चक्रधरपुर /Ashish kumar verma, पुराना राँची रोड स्थित स्व दिलीप साव स्मृति भवन में शुक्रवार को भाजपा नेता स्व प्रदीप साव की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्व प्रदिप साव के परिवार के सदस्यों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित किया.
बता दें की वर्ष 2008 में आज के ही दिन चक्रधरपुर रेलवे क्रोसिंग के पास अपराधियों ने बम मारकर उनकी हत्या कर दी थी. घटना के समय प्रदीप साव अपने स्कोर्पियो गाड़ी में बैठकर पोटरखोली से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. उसी वक्त चक्रधरपुर रेलवे क्रोसिंग के समीप उनके ऊपर बम से हमला कर दिया गया जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी. वही 12 मई 1991 में प्रदीप साव के बड़े भाई स्व दिलीप साव की भी हत्या हुई थी।
इस मौके पर स्व प्रदीप साव के छोटे भाई सुरेश साव ने अपने बड़े भाई के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर कहा कि, मेरे परिवार में दो घटनाएं घट चुकी है. जबकि भाई के हत्या का एक अभियुक्त अभी भी कानून के गिरफ्त में नही है. मैं अपने भई के हत्या का गवाह हूँ. मुझे भी जान का खतरा है, मगर प्रशासन के द्वारा अभी भी मेरे सुरक्षा का इंतजाम नही किया गया है. श्री साव कई बार पुलिस प्रशासन से अपने सुरक्षा के लिए अंगरक्षक की मांग कर चुके है. 4 वर्षों तक सरकारी अंगरक्षक दिया गया था मगर बाद में उससे हटा दिया गया.
ये थे मौजूद
सुरेश साव, शेष नारयण लाल, संजय मिश्रा, संजय पासवान, राजेश गुप्ता, विजय साव, रूपेश साव, सागर साव, मोहन यादव, मदन विश्वकर्मा, बीरेंद्र राय, प्रतीक साव, अभिनव सिंह राजपूत, कुमार सोनकर, विवेक पंडित, सुसील समृवाल, राजेश जैसवाल, अनूप दुबे, बजरंग महानंद, प्रमेन्द्र चौहान के साथ कोई थे मौजूद.