औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के गोह प्रखंड के डिहूरी मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रधानाध्यापक उमेश प्रजापति की मनमानी तथा ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बीईओ को एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के आलोक में बीईओ ने आज विद्यालय पहुंचकर ग्रामीणों से वार्तालाप किया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को तत्काल स्कूल से हटाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय के शिक्षक समय से नहीं आते हैं. मनमाने समय से स्कूल आकर अपने निजी कार्यों के लिए बीच में ही निकल जाते हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में सचिव भी इसी प्रधानाध्यापक के इशारे पर चुनाव करा दी गई है, जिनका कोई भी बच्चा का इस विद्यालय में नामांकन नही है. ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने में लापरवाही बरती जाती है. जिससे ग्रामीण परेशान होकर जब शिक्षक से पढ़ाई के बारे में शिकायत करने जाते है तो ग्रामीणों के साथ शिक्षक बदसलूकी करने पर उतारू हो जाते है. जबकि कई छात्र- छात्राओं को एभी तक छात्रवृत्ति की राशि भी नही दी गई है. कुछ ग्रामीणों ने बच्चे की नामांकन में भी मनमानी तरीके से पैसे वसूली करने का आरोप लगाया है.
गुरुवार को स्कूल की जांच करने पहुंचे गोह के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदलाल प्रसाद ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि जांचोपरांत दोषी पाये जाने वाले शिक्षक पर शीघ्र ही करवाई किया जायेगा.