खरसावां: प्रखंड क्षेत्र के पांचगछिया गांव में विगत एक साल से खराब पड़े नलकूप की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने समाजसेवी जनता दल यूनाइटेड के नेता विनोद बिहारी कुजूर से संपर्क कर नलकूप बनाने की गुहार लगाई.
विज्ञापन
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विनोद बिहारी कुजूर ने निजी खर्च पर नलकूप का मरम्मत कराया जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. ग्रामीणों ने जदयू नेता के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं श्री कुजूर ने कहा कि जन सेवा से बड़ा धर्म है मानव सेवा. मानव सेवा में जो शांति मिलती है वह किसी अन्य काम में नहीं मिलती है.
इस दौरान मुख्य रूप से निशांत बोदरा, कमल बोदरा, धनंजय बोदरा, अमित बोदरा, अर्जुन सोय, नागी बोदरा, रंजीता पूर्ति, भारती सोय, गुरुवारी सोय, उदय सोय, बुधन हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन