खूंटपानी: प्रखंड अंतर्गत एकलव्य मॉडल विद्यालय तोरसिंदरी का प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पता चला कि विभागीय लापरवाही से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय तोरसिंदरी में ताला लग गया है.
विद्यालय निरीक्षण के क्रम में शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है. एमओयू खत्म होने के बाद सरकार से फंड मिलना बंद हो गया है. विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को घर भेज दिया गया है.
मौके पर श्री होनहागा ने कहा कि एकलव्य मॉडल विद्यालय तोरसिंदरी में अध्ययनरत 480 विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है. जिससे लेकर बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावक चिंतित हैं. जल्द ही खूंटपानी प्रखंड का एक जन प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं. अगर बच्चों को अंधकार में रखा जाएगा तो झारखंड के लिए इससे बड़ा और दुर्भाग्य क्या हो सकता है. इसपर जल्द ही राज्य सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए.
ये रहे मौजूद
निरीक्षण में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश बानसिंह, उप प्रमुख सरिता दोगों, दोपाई पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र बोदरा, रूईडीह पंचायत के मुखिया मालती तियू, केयाडचालोम पंचायत के मुखिया मनीषा हाईबुरू आदि उपस्थित थे.