सरायकेला: झारखंड राज्य के गृह रक्षक आगामी 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. इसको लेकर राज्य भर के गृह रक्षक रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. बता दें कि सरकार ने चुनाव पूर्व जो वादे किए थे, चुनाव के बाद राज्य के गृह रक्षकों को खाली हाथ रहना पड़ रहा है. इसके अलावा न्यायालय के आदेश के बावजूद राज्य के जवानों को समान काम- समान वेतन का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि अन्य प्रदेशों में लागू हो चुकी है.


video
इस संबंध में सरायकेला खरसावां जिला के गिरी रक्षक प्रकाश पूर्ति ने बताया कि राज्य के लिए बहुत ही चिंतनीय विषय है. सरकार कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं कर रही है. वहीं बिहार राज्य को देखा जाए तो बिहार राज्य के गृह रक्षकों को समान काम के एवज में समान वेतन के साथ राज्य के सेवानिवृत्त गृह रक्षकों को एकमुश्त डेढ़ लाख रुपए की राशि गुजारा भत्ता के रूप में दी जाती है. भारत का सबसे धनी राज्य झारखंड सबसे गरीब अवस्था में जी रहा है. सरकार को सिर्फ अपना वेतन बढ़ाने से मतलब है. इससे राज्य के गृह रक्षकों में काफी आक्रोश है. जिसके कारण राजधानी रांची में 15 मई को विशाल रैली होगी.
बाईट
प्रकाश पूर्ति (गृह रक्षक)
