चक्रधरपुर Ashish Kumar Verma, चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत के गोपीनाथपुर गांव में दो दिवसीय हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस हरि संकीर्तन में भगवान राधा- कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. जहां गांव व विभिन्न गांव के कीर्तन मंडली ने शामिल होकर कीर्तन किया.
इस अवसर पर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई भी पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.
मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संकीर्तन बहुत ही पुरानी परंपरा है. संकीर्तन में लोगों का जुटाव होता है, जहां गांव के लोग आपस में मिलते-जुलते हैं. इस तरह की पुरानी परंपरा, संस्कृति व सभ्यता को जीवित रखना हम सभी कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले कीर्तन को सफल बनाने में वे हर संभव सहयोग करेंगे. इस मौके पर पंचायत के मुखिया सेलाय मुंडा के अलावे स्थानीय महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.