कांड्रा/ Bipin Varshney सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां काल बनकर राहगीरों की जान मुश्किल में डाल दे रही हैं. ऐसा ही एक खौफनाक मंजर मंगलवार शाम चौका- कांड्रा मार्ग पर कांड्रा थाना अंतर्गत नीलांचल कंपनी से 300 मीटर की दूरी पर रायपुर गांव के समीप नजर आया. जब रायपुर ग्रामवासी मुनीराम मुर्मू बाइक से अपने गांव से सड़क पर आ रहा था.
सड़क किनारे काफी संख्या में भारी मालवाहक वाहन खड़े थे. जैसे ही मुनीराम सड़क पर आया, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज गति के ट्रक से बचने के चक्कर में वह बाइक समेत खड़े टेलर के नीचे जा घुसा. इस दुर्घटना में बाइक सवार को काफी चोट लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके सिर पर भी गहरी चोट लगी है. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना समय गवाएं घायल को गश्ती वाहन में बैठाकर अस्पताल ले जाना चाहा तब तक एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई.
आनन- फानन में घायल को एंबुलेंस में लादकर एमजीएम भेजा गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बता दें कि चौका- कांड्रा मार्ग पर भी नीलांचल कंपनी के पास काफी संख्या में भारी मालवाहक वाहन कंपनी के भीतर एंट्री के इंतजार में लंबे समय तक सड़क पर ही खड़े रहते हैं. जिससे ना सिर्फ सड़क सकरी हो जाती है बल्कि आने- जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऊपर से व्यवसायिक दृष्टि से यह सड़क अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमें काफी तेज गति से भारी वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में पूरा इलाका इन खड़ी गाड़ियों के कारण डेंजर जोन बन गया है और यह गाड़ियां काल का रूप लेकर लोगों को असमय मौत के आगोश में सुलाने को आकुल नजर आती हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur