गया/ Pradeep Kumar Singh लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान कल गया पहुंच रहे हैं. वे यहां गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. गांधी मैदान में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. पूरे मगध प्रमंडल के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को जुटने की संभावना है. महापुरुषों की जयंती समारोह का यह कार्यक्रम अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद व लोक सेवक राम विलास पासवान स्मृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित है.
इस संबंध में अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष इं हेमंत कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, वीर शिरोमणि चौहरमल, महात्मा ज्योतिबा फुले एवं राजा सहलेश जी की जयंती समारोह 26 अप्रैल को आयोजित की गई है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चिराग पासवान उपस्थित रहेंगे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान मौजूद रहेंगे. लोक सेवक राम विलास पासवान स्मृति मंच के संरक्षक व पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार सहित कई दिग्गज नेता भी शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे मगध प्रमंडल से लगभग 50 से 60 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है. समारोह को लेकर गया गांधी मैदान में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज के महापुरुषों के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
समारोह की व्यवस्था अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद गया के जिलाध्यक्ष महेश राम पासवान तथा लोक सेवक रामविलास स्मृति मंच के कुमार सौरभ सिंह संभाल रहे हैं.
बाइट-
ई हेमंत कुमार (प्रदेश अध्यक्ष- अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद)
इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेश राम पासवान ने कहा कि हम सभी वर्गों से अपील करते है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अनुग्रहित करें. उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया जा रहा है. प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक के लोग इसमें शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.
इस मौके पर प्रदेश सचिव गौतम कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, महासचिव अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष कमलेश पासवान, मुख्य सचेतक सुरिथ गहलोत, उपाध्यक्ष रामाधीन दुसाध, उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, जिला सचिव अशोक कुमार पासवान, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बिपीन कुमार पासवान, जिला संगठन सचिव रविशंकर पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे.
video
बाइट-
महेश राम पासवान (जिलाध्यक्ष- अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद)