खूंटपानी: झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा कुचाई के चोरपाडिया में संचालित एकलव्य आश्रम विद्यालय के बंद होने के बाद एकलव्य मॉडल प्लास टू विद्यालय तोरसिदरी खूंटपानी भी बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है. जिसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी खूंटपानी का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा.
कल्याण मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड में अवस्थित एकलव्य मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय तोरसिंदरी में पिछले एक सप्ताह से पठन- पाठन कार्य बंद कर सभी छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है. इस संबंध में अभिभावकों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करने पर बताया गया है कि झारखंड सरकार से विद्यालय को आगे चलाने के लिए एकरारनामा नहीं हुआ है. जिसके कारण आगे विद्यालय को संचालित करना नियम के विरुद्ध है. झामुमो ने कल्याण मंत्री से छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अतिशीध्र इस विषय पर निर्णय लेने की अपेक्षा की. कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से झामुमो के खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियु, बीस सूत्री उपाध्यक्ष राहुल गोप, जयसिंह पुरती, सतीश पुरती, बबलू गोडसोरा, मारकुस लेयागी आदि उपस्थित थे.