चाईबासा/ Ashish Kumar Verma दिव्या भारती मीटिंग हॉल में कोल्हान नितिर तुरतुंग की द्वितीय वार्षिक आम बैठक की गई जिसमें कोल्हान नितिर तुरतुंग के चारों केंद्र (चाईबासा, चक्रधरपुर, तांतनागर, कुचाई) के स्थानीय निगरानी समिति के सदस्य के अलावा केएनटी के दानदाता उपस्थित थे.
आज के इस द्वितीय वार्षिक बैठक में KNT अध्यक्ष माझी राम जामुदा ने कहा कि “Pay Back to Society” के तहत मुंडा-मानकी संघ, नौकरी- पेशा समूह, युवाओं, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवीयों के सहयोग से कोल्हान नितिर तुरतुंग (आदिवासियों का सामाजिक संगठन) का कार्य संचालित होता है. इसका उद्देश्य, आदिवासी बच्चों को नौकरी, रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु, सही मार्गदर्शन देने के लिए कोचिंग-क्लासेज एवं शारीरिक प्रशिक्षण से सजी सम्पूर्ण कोर्स उपलब्ध कराने वाली एक मात्र संस्थान संचालित है” संगठन के महासचिव, श्री प्रेम सिंह डांगिल ने संगठन के वर्तमान कार्यों, उपलब्धियों एवं भविष्य के उद्दश्यों के बारे में, संक्षिप्त में बताया. इसके बाद संगठन के कोषाध्यक्ष, धनसिंह हेम्ब्रोम ने संस्थान के लेखा-जोखा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.
आज के इस बैठक में अतिथि के रूप में आनंद कुमार जेराई, ज्ञान सिंह दोराईबुरु, प्रवीण कुमार गागराई, दुम्बी दिग्गी, डांगुर कोड़ाह साधु चरण देवगम आदि उपस्थित थे. जिन्होंने KNT के कार्यों की सराहना किया, साथ ही KNT के सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं सदस्यों को अच्छे कार्यों के लिए सराहा एवं आशीर्वाद दिया.
इस कार्यक्रम में KNT के संस्थापक सदस्य जो अब इस दुनिया में नही है उनके आत्मा को शांति मिले एवं उनके परिवार को शक्ति मील इस के लिए प्रार्थना किया गया.
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से श्री राम चन्द्र सोय (उपाध्यक्ष), हेमंत सामड (कार्यालय सचिव), पंकज बांकिरा (प्रवक्ता), अंजन सामड (शिक्षक), सत्यजीत हेम्ब्रोम एवं रबिन्द्र गिलुवा (संस्थापक सदस्य), मुन्ना सोय, नंदलाल बांकिरा, सुश्री नागेश्वरी करवा, सुश्री मिनीश्री बिरुली, लखिन्द्र भूमिज, रघुनाथ बिरुवा, विजय सिंह सुंडी, सुरेश हेम्ब्रोम, श्रीमती सगेन हेम्ब्रोम, विशाल पूर्ती, श्रीमती अंजू पूर्ती, श्रीमती बेला जेराई, कानू राम बोदरा, सुर सिंह हेम्ब्रोम एवं काफी संख्या में केएनटी के शुभचिंतक उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur