खरसावां: प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत लोसोदिकी गांव के टोला भुजुसाई में बजरंगबली मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपरिक विधि- विधान के तहत पूजा- अर्चना कर गांव की सुख- समृद्धि की कामना की गई.
वहीं भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. हनुमान मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि परम रामभक्त, संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे. सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता का वास हो. बजरंगबली मंदिर निर्माण की भूमि पूजन के दौरान मुख्य रूप से खरसावा विधायक दशरथ गागराई, पंडित रश्मी रंजन मिश्रा, पंकज प्रधान, राजाराम महतो, श्रीवास्तव प्रधान, गोपाल प्रधान, प्रताप प्रधान, लक्ष्मीनारायण प्रधान, विशकेशन प्रधान, दुर्वासा प्रधान, डॉक्टरी प्रधान, भीष्म प्रधान, दुर्योधन प्रधान, यदुनंदन प्रधान, अमरेश महतो, भागरथी प्रधान, सुसेन प्रधान आदि शामिल थे.