जमशेदपुर: शहर के कदमा स्थित केएल टॉवर में प्रोफेशनल टैटू स्टूडियो का उद्घाटन रविवार को टाटा स्टील से सेवानिवृत्त पोपट सिंह ने किया. पोपट सिंह के पोते साहिल सिंह इस स्टूडियो का संचालन करेंगे. साहिल बगैर किसी तकनीकी शिक्षा के अपने हुनर की बदौलत प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट के रूप में शहर में खूब नाम कमा रहा है. साहिल के पिता शैलेन्द्र कुमार भी टाटा स्टील के कर्मचारी हैं.
शहर में गिन- चुने प्रोफेशनल टैटू स्टूडियो हैं
बता दें कि जमशेदपुर में फिलहाल गिने- चुने प्रोफेशनल टैटू स्टूडियो हैं. साहिल मूल रूप से बीबीए का छात्र रह चुका है. अर्का जैन से बीबीए पासआउट साहिल को बचपन से ही चित्रकारी का शौक था. उसके इस शौक ने उसे प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट बना दिया. आज साहिल पूरे हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ अपने पांच सहयोगियों के साथ इस प्रोफेशन में उतर गया है.
टैटू बनवाने के बाद रखें इन बातों का ख्याल
बतौर साहिल टैटू कभी- कभी जानलेवा भी बन जाता है. इसके पीछे असुरक्षित टेक्नोलॉजी और टैटू बनवाने वाले की लापरवाही होती है. साहिल ने बताया कि उसके स्टूडियो में इम्पोर्टेड इंक और निडिल का प्रयोग किया जाता है. सुरक्षा और संक्रमण न फैले इसका पूरा ख्याल रखा जाता है. साहिल के अनुसार दस से पंद्रह दिनों तक टैटू बनवाने के बाद देखभाल की जरूरत होती है. उसके बाद ताउम्र टैटू में कोई दिक्कत नहीं आती है.
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा ने साहिल के इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा जमशेदपुर भी मिनी मुम्बई के तर्ज पर डेवलप हो चुका है. टैटू का क्रेज युवाओं में ज्यादा होता है. शहर में प्रोफेशन टैटू स्टूडियो खुलने से युवाओं को सुरक्षित टैटू बनवाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने साहिल के बगैर प्रशिक्षण के प्रोफेशनल टैटू बनाने की कला की सराहना की. इस अवसर पर साहिल की दादी, माता- पिता, रिश्तेदार व अन्य मौजूद रहे. सभी ने साहिल के प्रयासों की सराहना की.