चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma राहगीरों को पूरी गर्मी शीतल जल उपलब्ध हो सके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पवन चौक में प्याऊ की व्यवस्था की गई है. जिसका उद्घाटन रविवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी द्वारा किया गया. शीतल जल के साथ लोगो को गुड़ और चना भी बांटा गया.
बता दे कि हर वर्ष भाजपा नेता शेष नारयण लाल द्वारा पवन चौक में प्याऊ की व्यवस्था की जाती है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जैसे प्रत्येक वर्ष गर्मी के दिनों में हमलोगों द्वारा पवन चौक में शीतल जल की व्यवस्था की जा रही है, उसी प्रकार भविष्य में भी ऐसी व्यवस्थाएं की जाएगी. शीतल जल की व्यवस्था होने से राह चलते लोगो को प्रचंड गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी. जिससे मन को सुकून मिलता है. मौके पर भाजपा नेता संजय पासवान, पप्पू सारंगी, राजेश गुप्ता, समाजिक कार्यकर्ता अनवर खान, बीरेंद्र राय आदि मौजूद थे.