खरसावां: पुलिस ने खरसावां- सीनी मुख्य मार्ग के रायडीह पुलिया के समीप झाड़ी से बरामद मृतक परमेश्वर सरदार के शव मामले का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त रवि मछुआ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गिरफ्त में आए रवि मछुआ ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि
गाली- गलौज से तंग आकर पत्थर से कुचलकर परमेश्वर सरदार को मौत के घाट उतारा दिया था. साथ ही साक्ष्य छुपाने के लिए मृतक के शव को झाड़ियों में फेंक दिया था.
हत्याकांड का खुलासा करते हुए खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा बताया कि विगत 31 मार्च 2023 को खरसावां- सीनी मुख्य मार्ग के रायडीह पुलिया के समीप झाड़ियों से सड़े- गले अवस्था में अज्ञात शव बरामद किया गया था. शव की पहचान खरसावां के बाघराईडीह गांव निवासी परमेश्वर सरदार उर्फ पीला (45), पिता- स्वर्गीय कैलाश सरदार के रूप में हुआ था. घटनास्थल पर खून के धब्बे लगे थे. मृतक की पत्नी श्रीमती सरदारिन के बयान के आधार पर खरसावां थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अनुसंधान में पाया गया, कि विगत 31 मार्च को बुधवार के दिन खरसावां रायडीह पुलिया के समीप जमबडीह साप्ताहिक हाट लगा था. पुलिया के समीप शाम को लगभग 5 बजे शराब के नशे में खरसावां के बाघराईडीह के निवासी परमेश्वर सरदार के द्वारा आने जाने वालों के साथ गाली- गलौज कर रहा था. इसी क्रम में खरसावां के धातकीडीह निवासी रवि मछुआ (22), पिता श्रीकांत मछुआ खरसावां के संतारी गांव से सेंटरिंग का काम करके अपने घर लौट रहा था. पुलिया के समीप परमेश्वर सरकार ने रवि मछुआ का कॉलर पकड़कर गाली गलौज करते हुए दो झाप मारा. इसके बावजूद अभियुक्त रवि मछुआ कुछ नहीं बोला. फिर भी परमेश्वर सरदार गाली गलौज करता रहा. जिससे परेशान होकर अभियुक्त रवि मछुआ ने परमेश्वर सरदार को झाप मारा. थप्पड़ की मार से परमेश्वर सरदार गिर पडा. रवि मछुआ अपने दोस्त बाबूराम सरदार के साथ वहां बैठकर अन्य लोगों के जाने का इंतजार करता रहा. जमबडीह हाट से सभी के चले जाने के बाद पुन: परमेश्वर सरदार उठा और भाग रहा था. फिर अभियुक्त रवि मछुआ दौड़ कर उसका पीछा किया और उसको मारा. जिससे परमेश्वर सरदार बेहोश होकर कर पुल मे गिर गया. अभियुक्त ने घसीट कर परमेश्वर सरदार को पुलिया के दूसरे छोर ले गया. इसके बाद पैर से उसके गले पर चढ़कर दबा दिया. अभियुक्त का साथी उसे जान से मारने से मना किया. फिर भी अभियुक्त नहीं माना और बगल में पड़ा पत्थर उठाकर मारने लगा. यह देखकर अभियुक्त का साथी बाबूराम सरदार वहां से भाग गया. अभियुक्त रवि मछुआ काफी गुस्से में था. पत्थर उठाकर परमेश्वर सरदार के सिर पर तीन बार वॉर किया. बार- बार पत्थर से कुचल कर परमेश्वर सरदार को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के नीयत से अभियुक्त ने मृतक के शव को झाड़ी में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया. घटना के 22 दिनों के अंदर खरसावां पुलिस ने परमेश्वर सरदार हत्याकांड का खुलासा करते हुए अभियुक्त रवि मछुआ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. परमेश्वर सरदार हत्याकांड का खुलासा करने वालों में खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा, लव कुमार चौधरी व खरसावां की सैट टीम व रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे.