चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma टोकलो रोड में हांसदा भवन में स्थित प्रेरणा कैरियर संस्थान में शनिवार को वर्ग 1st से वर्ग 8th के छात्र – छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर शहर के लगभग सभी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अगर प्रतियोगिता का नामकरण ईद चित्रांकन प्रतियोगिता कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.
सभी वर्गों के लिए चित्रांकन निमित्त अलग- अलग विषय वस्तु केपीएस प्रतियोगिता समिति की ओर से निर्धारित किया गया था. जैसे मोंटेसरी से वर्ग 2nd तक के बच्चों के लिए फूल या फल, वर्ग 3rd से वर्ग 6th तक के बच्चों के लिए सूर्योदय का दृश्य और वर्ग 7th और 8th के छात्रों के लिए स्वच्छ भारत अभियान या save earth save tree विषय वस्तु पर चित्र बनाने को दिया गया.
प्रतियोगिता के पूर्व प्रेरणा कैरियर संस्थान को दुल्हन की तरह सजाया गया जिसे सभी प्रतियोगियों के साथ- साथ सभी अभिभावकों ने भूरी – भूरी प्रशंसा की. प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेरणा कैरियर संस्थान के निर्देशक श्री हिमांशु प्रधान, प्ले स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रेणुका शर्मा और केपीएस स्कूल के प्राचार्य पीएन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सभी प्रतियोगियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए गौतम पांडे ने चित्रांकन प्रतियोगिता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा यह चित्र, मात्र चित्र नहीं है, इसमें बच्चों का विश्वास उनकी सोच और उनकी मानसिक अवस्था का चित्र प्रस्तुत होता है. विद्यालय के प्राचार्य श्री झा ने कहा कि केपीएस फाउंडेशन का उद्देश्य ही है बच्चों के आंतरिक विकास को बढ़ावा देना है. दूरभाष से केपीएस फाउंडेशन के चेयरमैन, विद्या प्रेमी, शिक्षाविद और महान समाजसेवी जितेंद्र सारंगी ने चक्रधरपुर वासियों के बच्चों के विकास के लिए हर तरह की सहायता के लिए आश्वासन दिया.
चित्रांकन प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा. ग्रुप -“A” से मनन अग्रवाल, ग्रुप “B” से देव बोदरा और ग्रुप ” C” से श्रेयसी प्रधान प्रथम रहे. द्वितीय स्थान पर ग्रुप A, Bऔर C से क्रमशः अंकित मच्छु, नव्या कुमारी और आलोक प्रजापति रहे. तृतीय स्थान पर रानी कुमारी, श्रद्धा ओड़ाव, अर्पिता ओड़ाव और प्रकाश मुंडा रहे.
इस चित्रांकन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सुजाता कुमारी के नेतृत्व में और पूजा पाल, श्रुतिका रजक, मुस्कान मैम, प्रियंका रजक, प्रियंका सिंह, जयंती कुमारी , लक्ष्मी दास, लक्ष्मी पांडा, पार्वती प्रधान आदि शिक्षिकाओं के साथ-साथ ऑफिस प्रमुख खगेश तांती, दीपक जी, छगन जी, साधु जी और कुबेर जी का विशेष योगदान रहा. प्रतियोगिता की समाप्ति पर सभी अभिभावक और प्रतियोगी प्रसन्न दिखे.